*अजीब सा डर का माहौल है दुनियाँ में*.... *अमीर को कोरोना का डर है*............ *और गरीब को लॉकडाउन का* !! 😷😪🤔 #COVID19
यही सोच कर हर तपिश में जलती आई हूँ। कि धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते। ❤️❤️
जब तक चाँद चमकता होगा, नीलगगन की बाँहों में तब तक फूल सितारे होंगे, आपके साथ पनाहों में जब तक सूर्य दमकता होगा, आसमान की राहों में तब तक आप जियेंगे ऐसे, जैसे फूल बहारों में.🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🇳🇪🇳🇪सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ , वो ज़िंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली ..🐦🐦
😎बुरे हैं ह़म तभी 😎तो ज़ी रहे हैं.. अच्छे होते तो 👑द़ुनिया 👍ज़ीने नही देती. !!!!🙏
बहुत देखा है ज़िन्दगी में समझदार बनकर पर ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है।
दिलो के मिलने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम है होली का त्यौहार ही ऐसा है रंगो में डूब जाने का मौसम
नहीं थका हूं नहीं थकूगा जन सेवा मेरा धर्म है जिंदगी के आखिरी सांस तक जन सेवा करता रहूंगा।
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है इस धरती की बेचैनी को सिर्फ बादल समझता है
Good Night
*"आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती,* *दर्द न होता तो खुशी की कीमत* *न होती|* *अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से,* *तो दुनिया में _"ऊपर वाले"_की जरूरत ही न होती!!* ✍ ☺🌹☺
*तारीफ़ की चाहत तो नाकाम लोगों की फितरत है* *काबिल लोगों के तो दुश्मन भी कायल होते हैं !!*
तुम्हारे पास चुप रहने को बहुत कुछ है और मेरे पास कहने को। मैं चुप हूं और तुम बोले जा रहे हो। मेरी ज़ुबान चिकनी बातों पर नहीं फिसलती।
Nikhil is offline
Clezeriplover is offline
susheel is offline
Pradip is offline
Safiya is offline
Arshad is offline
L G is offline
kamalakar is offline
Caseycen is offline
Harpaul is offline
Rajkumar is offline
Ranvir is offline
Seewhieft is offline
Kuravals is offline
Chintu is offline
Please Login or Sign Up to write your book.