Zindgi Se Pucho Ye Kya Chahti Hai Bas Ek Dil Se Wafa Chahti Hai Kitni Masoom Aur Nadaan Hai Zindagi Khud Toh Bewafa Hai, Aur Dusro Se Wafa Chahti Hai…
खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नंही खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नहीं ... तेरा अंदर का दिल के दर्द का भी कोई जवाब नही .. खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नही... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नंही... तेरा भीगी हुआ आंखो की नमी का भी कोई जवाब नंही खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नंही खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नंही... तेरा तमन्हा पूरी ना होना का भी कोई हिसाब नहीं खुबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नंही... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नंही... हस्त हुए चेहरा के पीछे की खामोशी का भी कोई जवाब नंही... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नंही... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नंही... चमकता हुआ चेहरा के पीछे के अंधेरी दुनिया का कोई जवाब नंही.... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नहीं... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नही... तेरी हसीन झुल्फो के पीछे छुपा हुआ उलझन का भी कोई जवाब नही... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नहीं... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नहीं... पैरो का नीचा छुपा हुआ काटो का भी कोई जवाब नंही.... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नहीं.... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नहीं.... अपनो के लिए खुद को भूल जाने का भी कोई हिसाब नहीं... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नही.. खूबसूरत तो बहुत हो तुम तो कोई जवाब नही.... हाथो के मेहंदी के पीछे छुपी हुई अरमानों की लकीरों का भी कोई हिसाब नही... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नही... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नही... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नही... खूबसूरत तो बहुत हो तुम तेरा कोई जवाब नही...
दर्द भी वही देते है जिन्हे हक़ दिया जाता है वरना .. गैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी मांग लेते है ..||||
ग़ज़ल लिखी हमने उनके होंठों को चूम कर, वो ज़िद्द कर के बोले… 'फिर से सुनाओ'….....!!!
कभी-कभी हम अपने हालात से इतना तक जाते हैं कि मौत ज़िन्दगी से ज्यादा आसान लगने लगता है|||
कुछ इस तरह से मिले हम,न मैंने उसको जी भरके देखा न वो मुझे पहचान पाई .
उदास थे हम उसको याद करके ... खुश थे वो हमको भुला करके ||
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की वो बुरा बनने पर मजबूर हो जाय | याद रखना -बुरा वही बनता है ,जो अच्छा बनकर थक चुका होता है ||
जहा कोई कीमत होती है वही विश्वास होता है , और जहा विश्वास होता है वही पर विश्वास घात होता है ||
किसी को गलत समझने से पहले उसके हालात जानने की कोशिश करे | क्योकि हर बार इंसान बुरा नहीं होता है ,कभी कभी उसका वक्त भी बुरा होता है ||
सब हमें बेवकूफ समझते है पर मामला तो ये है हम रिस्ता दिमाग से नहीं बल्कि दिल से निभाते है | और इसलिए हम हर बार धोखा खा जाते है ||
कभी-कभी हम अपने हालात से इतना तक जाते हैं कि मौत ज़िन्दगी से ज्यादा आसान लगने लगता है
संभल ता रहा मैं अपने आप को, तुझसे दूर रखा अप्प ने आप को. पता न था तू और करीब हो जाएगी , यह दिल तेरी यादों मैं भर आएगी . अब इन यादोंको मिटाना कठिन है , मेरे दिल को अब राहत पाना जटिल है. सांसे इन दिनों दिल मैं कम उतरती है, यह दिल तो अब तेरे यादों के सहारे धड़कती है.
KISI NAZAR KO TERI YAAD AA RAHI, TERI YAAD MEIN AANSUON KI BARSAAT AA RAHI, PTA NAHI ROKTE NAHI RUK RAHA YE GAMM, KHUDAH KA SHUKRA HAI WO MUSKURATE HUE MERE PAAS AA RAHI.
काश वो मेरा भी वैसा हो पाता जैसा खुद के लिए वो चाहता है..! सुकून भरा प्यार मुझे भी दे जाता जैसा खुद के लिए वो चाहता है..! अपने तकलीफों की शिकायत तो हमसे कर लेता है वो ज़ालिम...! काश मेरे भी हर दर्द समझ पाता जैसे खुद का वो जानता है...! काश वो मेरा भी वैसा हो पाता जैसा खुद के लिए वो चाहता है..!
Shivangi is offline
Sapna is offline
Alfahad is offline
Kumar is offline
Karkar is offline
Bijan is offline
Ashish is offline
Sk is offline
Deepes is offline
Rishiraj is offline
Hunny is offline
Gaurav is offline
Madelpoker is offline
Saloni is offline
Leen is offline
Please Login or Sign Up to write your book.