Latest Shayari

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है... किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ, मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ। जय हिन्द.

Posted On: 26-08-2018

बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत

Posted On: 26-08-2018

जो पानी से नहायेगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है… लेकिन जो पसीने से नहायेगा वो इतिहास बदल सकता है…

Posted On: 26-08-2018

शब्दों की ताकत को कम मत आंकिये… साहेब क्योकि छोटा सा “हाँ” और छोटा सा “ना” पूरी जिंदगी बदल देता है।

* क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है? अब्दुल कलाम

* शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।

* प्रतीक्षा करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना प्रयास करने वाले छोड देते है * किसकी को पराजित करना बहुत आसान है परंतू उसे जीतना उतना ही दुष्कर

मूर्ख खुद को मूर्ख समझे तो प्रतिभाशाली बन सकता है, परन्तु प्रतिभाशाली खुद को प्रतिभाशाली समझे तो मूर्ख बन सकता है

Posted On: 26-08-2018

टूटा हूँ बिखरा नहीं हूं. हीरा हूँ- मोती हूँ साहेब! रखते हैं... सहेजते है... कद्रदान धागे बदलते है मुझे नहीं. कांति नहीं खोई है अंत तक न खोऊंगा जौहरी कोई फिर पिरोयेगा. केश में सजकर जाऊंगा किसी गले का हार बन जाऊंगा. उतरा था टूटकर बिखरने को. फिर दिल से लग जाऊंगा.

न मालूम राहें कौन सी थी किधर किधर गया हूँ मैं बच के चला तौहमतों से अपनी नज़रों में गिर गया हूँ मैं रास्ते बड़े कठिन हैं सुनता आया हूँ मैं ज़मानों से पर पसार उड़ चला हूँ बात करता हूँ आसमानों से कबूतरों सी रही उड़ान मेरी बाजों से घिर गया हूँ मैं बच के चला तौहमतों से अपनी नज़रों में गिर गया हूँ मैं

"अपनों के अवरोध मिले, हर वक्त रवानी वही रही साँसो में तुफानों की रफ़्तार पुरानी वही रही लाख सिखाया दुनिया ने, हमको भी कारोबार मगर धोखे खाते रहे और मन की नादानी वही रही...!"

माँग मुझ से है ख़ास दुनिया की, लफ्ज़ मेरे हैं आस दुनिया की , कतरा-कतरा है शायरी मेरी , दरिया-दरिया है प्यास दुनिया की

Look at the sky. We are not alone. The whole universe is friendly to us and conspires only to give the best to those who dream and work.

Posted On: 25-08-2018

अनमोल वचन – 52 इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता बस वक्त अच्छा और बुरा होता है