Latest Shayari

Posted On: 10-08-2016

Every garden must have a flower like rose, every sweat face must have a red rose, every grass must have a dew. Every person in this world must have a friend sweet like u.

Posted On: 10-08-2016

Always draw a circle around the ones u love, never draw a heart bcoz, hearts can be broken but circles are never ending.

Posted On: 10-08-2016

If u feel dark night, where there might be no light, and can’t see with ur sight, I ‘ll be there to fight. If you are problem is a mile, or itself the river nile, I will solve all and make you smile.

Posted On: 10-08-2016

You have such a wonderful way of bringing comfort to my life, Your thoughtful and unselfish ways make me often realize, that there could b no better friend than u.

Posted On: 10-08-2016

Somewhere someone dreams of ur smile, and when dreaming of u says life is worth-while, So when u r lonely remember its true that, somewhere someone is thinking of you.

Posted On: 10-08-2016

Often we stand at life’s crossroads, and view what we think is the end but god, has a much bigger vision and he tells, us relax my child, its only a bend.

Posted On: 10-08-2016

ab aap ḳhud hī batā.eñ ye zindagī kyā hai karam bhī us ne kiye haiñ magar sitam jaise

Posted On: 10-08-2016

दिल के तमाम ज़ख़्म तिरी हाँ से भर गए जितने कठिन थे रास्ते वो सब गुज़र गए जब से मिला है साथ मुझे आप का हुज़ूर सब ख़्वाब ज़िंदगी के हमारे सँवर गए

Posted On: 10-08-2016

आदमी होना ख़ुदा होने से बेहतर काम है ख़ुद ही ख़ुद के ख़्वाब की ताबीर बन कर देख ले अपने ही आप से इस तरह हुए हैं रुख़्सत साँस को छोड़ दिया जिस सम्त भी जाना चाहे

Posted On: 10-08-2016

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता

Posted On: 10-08-2016

उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़ वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है

Posted On: 10-08-2016

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले

Posted On: 10-08-2016

कहाँ मय-ख़ाने का दरवाज़ा 'ग़ालिब' और कहाँ वाइज़ पर इतना जानते हैं कल वो जाता था कि हम निकले

Posted On: 10-08-2016

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना

Posted On: 10-08-2016

हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे कहते हैं कि 'ग़ालिब' का है अंदाज़-ए-बयाँ और हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है