बात मोहब्बत की थी, तभी तो लूटा दी जिंदगी तुझ पे, जिस्म से प्यार होता तो, तुझ से भी हसीन चेहरे बिकते है, बाजार में।
आज कल ये गम वाली शायरियां अच्छी नही लग रही।। कही मुझे फिर से प्यार तो नही हो गया।
ऐ रात तू मेरे अकेले पन पर इस कदर मत हस, वर्ना तू उस दिस बहुत पछताएगी, जब मेरी मोहबह्त मेरी बाहो में होगी..
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क जन्नत की सैर करा देता है इश्क दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में, मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्यों देखें, उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो , सोच लूँ तो ख्याल तुम हो , माँग लूँ तो मन्नत तुम हो , और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
मुझसे नफरत करके भी खुश ना रह पाओगे, मुझसे दूर जाकर भी पास ही पाओगे , प्यार में दिमाग पर नहीं दिल पर ऐतबार करके देखिये , अपने आप को रोम – रोम में बसा पाएँगे।
कुछ रिश्तों को कभी भी… नाम ना देना तुम… इन्हें चलने दो ऐसे ही… इल्ज़ाम ना देना तुम ॥ ऐसे ही रहने दो तुम… तिश्नग़ी हर लफ़्ज़ में… के अल्फ़ाज़ों को मेरे… अंज़ाम ना देना तुम ॥
प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी , सोचो तो गहरा सागर,डूबो तो ज़िन्दगी , करो तो आसान ,निभाओ तो मुश्किल , बिखरे तो सारा जहाँ ,और सिमटे तो ” तुम “
अकेले हम बूँद हैं, मिल जाएं तो सागर हैं अकेले हम धागा हैं, मिल जाएं तो चादर हैं अकेले हम कागज हैं, मिल जाए तो किताब हैं।
ये आँखें हैं जो तुम्हारी , किसी ग़ज़ल की तरह खूबसूरत हैं…. कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफ़ा तो शायर हो जाए…!!
मेरी नजरों की तरफ देख जमानें पे न जा , इक नजर फेर ले, जीने की इजाजत दे दे, रुठ ने वाले वो पहली सी मोहब्बत दे दे , इश्क मासुम है, इल्जाम लगाने पे न जा….
जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूब मौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहना इतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर में दूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना !
दिल के दरवाजे पर कोई दस्तक नही होती तेरा जिक्र’ होते ही दरो दीवार महकने लगते है
जिस रात को चाँद से तेरी बातें की हमने सुबह की आँख मे आँसू उभरने लगते है
Shivam is offline
Deepak is offline
Rashmi is offline
Anuj is offline
Unknown is offline
Radhe is offline
Sachin is offline
Mannu is offline
Jesusimign is offline
nitin is offline
Tyreke is offline
ArtumK is offline
R.K. is offline
Terimeri is offline
Please Login or Sign Up to write your book.