"इस लम्हे को तू इज़हार ले, इस महफिल को तू मिसाल दे; शायद फिर कभी मिल न पाए तू उस से, क्या पता वो तुझे मकार दे"
Maine Us Se Bas Itna Hi Pucha Tha, Ki Ek Pal Me Kisi Ki Jaan Kaise Nikal Jati Hai, Usne Chalte Chalte Apna Haath Mere Haath Se Chuda Liya..!
लोगों ने पूछा कि कौन है वोह, जो तेरी ये उदास हालत कर गया, मैंने मुस्कुरा के कहा उसका नाम, हर किसी के लबों पर अच्छा नहीं लगता.…!!!
कोई रूह का तलबगार मिले तो हम भी महोब्बत कर ले, यहाँ दिल तो बहुत मिलते है, बस कोई दिल से नहीं मिलता…!!!
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.....!!!
जीना चाहता हूँ मगर जिदगी राज़ नहीं आती, मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती, उदास हु इस जिनदगी से, क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती....!!!
हम अपना दर्द किसी को कहते नही, वो सोचते हैं की हम तन्हाई सहते नही, आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे, क्योकि सूखे हुवे दरिया कभी बहते नही......!!!
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियो की आदत हो गयी है, न सीकवा रहा न शिकायत किसी से, अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाइयों से हो गई है......!!!
अपनो को दूर होते देखा, सपनो को चूर होते देखा, अरे लोग कहते हैँ की फूल कभी रोते नही, हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा......!!!
बेआबरू होके महेफिल से निकल गये हम, किसी और की आबरू की खातिर…..!!!
नसीबों के खेल भी अजीब होते हैं, प्यार में आंसू ही नसीब होते हैं, कौन होना चाहता हे अपनों से जुदा, पर अक्सर बिछड़ते हैं वो जो करीब होते हैं......!!!
मोती हूँ तो दामन में पिरो लो मुझे अपने, आँसू हूँ तो पलकों से गिरा क्यूँ नहीं देते, साया हूँ तो साथ ना रखने कि वज़ह क्या, पत्थर हूँ तो रास्ते से हटा क्यूँ नहीं देते.......!!!
कुछ इस तरह से वफ़ा की मिसाल देता हु, सवाल करता है कोई तो टाल देता हु, उसी से खाता हूँ अक्सर फरेब मंजिल का, मैं जिसके पाँव से काँटा निकाल देता हु…...!!!
कभी जिंदगी में किसी के लिये मत रोना, क्योंकि वो तुम्हारे आँसुओं के क़ाबिल ना होगा, और जो इन आँसुओं के क़ाबिल होगा, वह तुम्हें रोने ही नहीं देगा....!!!
साँचे में किसी और की मुहब्बत के हमने, खुद को कभी ढलने नहीं दिया, आँखों को आज भी तेरा इन्तजार है कि गुलाल किसी को मलने नहीं दिया....!!!
arun is online
gulab is online
rehan is online
Shivansh is online
Mahipal is online
Sonu is offline
Musab is offline
Laden is offline
bharat is offline
Dileep is offline
Munna is offline
Rahul is offline
geeta is offline
kamal is offline
vishav is offline
Please Login or Sign Up to write your book.