Posted On: 24-11-2019

Poem On Birds In Hindi

client1

Poem

कौन सिखाता है चिड़ियों  को,

ची ची ची ची करना ?

कौन सिखाता फुदक फुदक कर,

उनको चलना फिरना ?

कौन सिखाता फुर्र से उड़ना,

दाने  चुग-चुग खाना ?

कौन सिखाता तिनके ला ला,

कर घोंसले बनाना ?

कुदरत का यह खेल वही,

हम सबको, सब कुछ देती,

किन्तु नहीं बदले में हमसे,

वह कुछ भी है लेती ||