नमस्कार दोस्तों मैं आप सभी का दोस्त आपके लिए एक नायाब तोहफा इस किताब के रूप में लेके आया हूं, जहां आप जानेगे कि सफलता के लिए सही मायनों में क्या क्या जरूरी है। मैं पहले एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हर किसी व्यक्ति के लिए सफलता के अपने अपने मायने होते हैं। किसी व्यक्ति के लिए अभी वो जिस तरह का जीवन जी रहा है उससे ऊपर उठना ही सफलता होता है, तो किसी व्यक्ति के लिए एक विशेष लक्ष्य को हासिल करना, या किसी व्यक्ति के लिए भोग विलासिता से पूर्ण जीवन जीना ही सफलता होता है। ऐसा कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा कि हर किसी के लिए सफलता के लिए सफलता का मतलब अलग अलग है। सफलता के लिए बहुत सी चीजें जरूरी होती हैं, जिसमे सबसे पहले नंबर में आता है खुद की खोज। हम बाकी जरूरी चीजों के बारे में आगे बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले हम बात करेंगे उस चीज की जो सबसे महत्वपूर्ण है। अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये क्या बात हुई,क्या मैं कहीं खो गया हूं जो खोजना है । तो इसका जवाब है, हां । क्यों क्या हुआ चौक गए, झटका लगा। लेकिन ये सत प्रतिशत सच है कि आप खोए हुए हैं,ऐसा मैं इसीलिए कह रहा हूं, क्योंकि अभी तक आप खुद नहीं जानते कि सही मायनों में आप जिंदगी में हासिल क्या करना चाहते हैं। यही निशानी है एक खोए हुए इंसान की, कि उसे खुद ही नहीं पता की वह चाहता क्या है । समस्या तो बड़ी है पर इसका भी हल है, तो चलिए मेरे साथ खुद की खोज में। बहुत ही रोमांचक होने वाला है ये खुद की खोज का सफर,क्योंकि आज से पहले ऐसा नजरिया नहीं रहा होगा खुद के लिए या यूं कहें कि कभी इस नजरिए से खुद को देखा ही नहीं। अभी तक जीवन में आपने दूसरों से बहुत सवाल पूछे और दूसरों के सवालों का जवाब भी बहुत दिया, लेकिन इस सफ़र मे आज खुद से ही सवाल करना है और खुद ही जवाब देना है। तो शुरू करिए खुद से खुद को सवालों का सिलसिला,
arun is online
gulab is online
rehan is online
Shivansh is online
Mahipal is online
Sonu is offline
Musab is offline
Laden is offline
bharat is offline
Dileep is offline
Munna is offline
Rahul is offline
geeta is offline
kamal is offline
vishav is offline
Please Login or Sign Up to write your book.