अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं, यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं, हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी, अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं.
जब पंडित ने कहा मंगल दशा सही नही है पंडित- आपकी बेटी की मंगल दशा सही ना होने के कारण उनकी शादी नहीं हो रही है, पप्पू- चलो ठीक मैं ISRO में जा कर अपनी बेटी के मंगल की पोजिशन रीसेट करवा लेता हूं। ********************* टीचर के उपदेश पर स्टूडेंट का मजेदार जवाब टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाएं तो वो जरूर सफल होती है। छात्र- रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते। ********************* घर से निकलते वक्त भगवान को हाथ जोड़ कर निकलो पत्नी- सुबह घर से निकलते समय भगवान को हाथ जोड़ कर निकला करो सब काम अच्छा होता है। पति- मैं नहीं मानता शादी वाले दिन भी मैं भगवान को हाथ जोड़ कर ही निकला था। ********************* पप्पू ने कहा सिर्फ मोहब्बत में जाती है जान पप्पू- कौन कहता है सिर्फ मोहब्बत में जान जाती है बंटी- मैं कहता हूं पप्पू- कमबख्त कभी दरवाजे में अंगुली आ जाएं तो भी जान निकल जाती है। ********************* शादीशुदा लोगों के राजू की खास सलाह राजू - शादीशुदा लोगों के लिए एक एडवाइस है मोहन- क्या है? राजू- यही की फ्रिज से जब पानी का बोतल निकालो तो भर कर ही रखो मोहन- क्यों? राजू- क्योंकि लेक्चर शुरू होगा पानी की बोतल से और खत्म होगा दारू की बोतल पर।
पति ने कहा मां के घर जाने की धमकी मत दो पति-तुम मुझे बात-बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो, क्या ये अच्छी बात है ? पत्नी- ठीक है , अब मैंने जाने का इरादा छोड़ दिया है, मां को यहीं बुला लूगीं। ********************* चिंटू ने मिंटू से कहा कुछ काम करो मिंटू- कुछ काम करो। चिंटू- मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूं। मिंटू- और सर्दियों में? चिंटू- गर्मियां आने का इंतजार! ********************* पति ने डॉक्टर को बताई दांत टूटने की वजह डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ? मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी। डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते। मरीज - जी, वही तो किया था। ********************* पहले बच्चे का दूसरे बच्चे को मजेदार जवाब पहला बच्चे- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो ? दूसरा बच्चा - हां, अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो। ********************* बंटी बार में गया तो बार वाले ने पूछा... बंटी- बस एक बियर। बार वाला- क्या हुआ? आज तुम कुछ ठीक नहीं लग रहे, इतने उदास क्यों हो? बंटी- मेरा मेरी बीवी से झगड़ा हो गया था, उसने मुझे कहा कि वो एक महीने तक मुझसे बात नहीं करेगी। बार वाला- फिर उसमे क्या दिक्कत है? बंटी- आज एक महीना पूरा हो गया।
जब लड़की ने कहा मैं तुम्हारे प्यार में बर्बाद हो गई लड़की- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई। लड़का- तो डार्लिंग मैं कौन सा डॉक्टर या इंजीनियर बन गया हूं। ********************** यमराज को भी पूरा करना था टारगेट चित्रगुप्त- महाराज इस लड़के की जान क्यों ले ली ? यमराज - क्यों आपको क्या परेशानी है। चित्रगुप्त- महाराज , इसको वक्त से पहले ही क्यों मारा ? यमराज - क्या करूं, मार्च महीने के अंत में टारगेट पूरा करना पड़ता है। ********************** लड़की ने बताई स्कूल देर से आने की वजह टीचर - तुम आज लेट क्यों हो गई? लड़की - सर , एक लडका मेरा पीछा कर रहा था। टीचर - पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था, फिर लेट कैसे हो गई ? लड़की - सर , वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था। ********************** टिकट चेकर को अम्मा ने दिया मजादेर जवाब टिकट चेकर- अम्मा जी आपका टिकट तो धीमी गाड़ी का है, तेज गाड़ी में कैसे बैठ गई ? अम्मा - इसमे मेरी क्या गलती है , जाकर अपने ड्राइवर से कहो कि गाड़ी धीमी चलाए। ********************** इसलिए आगे बढ़ जाती है शादी की तारीख पप्पू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गए है, विवाह मे इतनी देरी क्यूं? बंटी- दरसल, लड़का एक वकील है। जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है।
हॉस्टल स्टूडेंट ने बताया अपने साथ हुआ धोखा हॉस्टल स्टूडेंट- भाई धोखा हो गया धोखा दोस्त- क्या हो गया हॉस्टल स्टूडेंट- घर से किताबों के लिए पैसो मंगवाए थे और घरवालों ने किताबें ही भेज दी। ************************ चम्पूजी गए लड़की देखने घरवालों ने चम्पूजी को और लड़की को बात करने के लिए अकेले बैठा दिया। लड़की (डरते हुए)- भाई आप कितने भाई-बहन हो। ************************ जब रीमा गई पिक्चर देखने रीमा बन-ठन कर पिक्चर देखने जा रही थी। ठाठ-बाट देखकर रीमा की सहेली- क्या तुम्हारे पति ने नौकरी बदल ली है? रीमा- नहीं, मैंने पति बदल लिया। ************************ एक लड़की अपनी खूबसूरती के बारे में सहेली को बता रही थी लड़की- इस उम्र में भी लड़के मुझे चांद कहते हैं। सहेली- लेकिन अब तो तुम 16 साल की लड़की की मां हो, फिर भी? लड़की- हां, कल मैं अपनी बेटी मुन्नी के साथ बाजार जा रही थी तो दो लड़के मेरी बेटी की तरफ देखकर कह रहे थे कि वो देखो चांद का टुकड़ा जा रहा है। ************************ बंटी को समझ नहीं आई पप्पू की राइटिंग बंटी- यह क्या लिखा है? पप्पू- जो शब्द समझ में आ रहा है, वह लिख और जो नहीं समझ में आ रहा है उसका वैसा ही डिजाइन बना दे।
पत्नी का अंतिम संस्कार करके लौट रहा था पति तभी जोर-जोर से बिजली कड़कने लगी और जोरदार बारिश होने लगी। पति (आसमान की ओर देखा और बोला)- हे भगवान! आपके पास पहुंच कर भी वो शांत नहीं हुई। ********************* एक कंजूस पति को लगा करंट बीवी- आप ठीक तो हैं ना? पति- फालतू की बात छोड़, जा पहले देख के बता कि मीटर कितना बढ़ गया है। ********************* लड़का लड़की देखने गया लड़के ने इंगलिश में बात करने की सोची और बोला-इंग्लिश चलती है ना? लड़की- सोडा साथ में हो तो देसी भी चलती है। ********************* दूध पीने से दिमाग तेज होता है मोनू- मां कहती है भैंस का दूध पीने से दिमाग तेज होता है। सोनू- मां बेवकूफ बनाती है। अगर ऐसा होता तो भैंस का बच्चा वैज्ञानिक नहीं बन जाता। ********************* सीधी लोमड़ी को चालू कैसे बनाओगे? पप्पू- आप सीधी लोमड़ी को चालू कैसे बनाओगे? गप्पू- उसकी शादी कर दो
जहाज के साथ पप्पू भी डूब रहा था... पप्पू का जहाज डूब रहा था... पर पप्पू हंस रहा था... दूसरा यात्री : ओए हंस क्यों रहा है? पप्पू : शुक्र है मैंने रिटर्न टिकट नहीं खरीदा ******************************************** ऑफिस में तो बड़ा शेर बनता है... पप्पू : ओये तू ऑफिस में तो बड़ा शेर बना फिरता है घर में तुझे क्या हो जाता है? गोलू : यार होता तो घर में भी शेर ही हूं। बस घर में मुझ पर दुर्गा जी सवार हो जाती हैं। ******************************************** नालायक तूने अपनी मां से ऊंची आवाज मे बात की... पप्पू : नालायक तूने अपनी मां से ऊंची आवाज में बात की, तेरी इतनी हिम्मत? बेटा : मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है, क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते! ******************************************** तेज बाइक मत चलाओ... पत्नी : अरे आप इतनी तेज बाइक मत चलाओ मुझे डर लग रहा है! पति : अरे, अगर तुझे भी डर लग रहा है तो मेरी तरह आंखे बंद कर ले! ******************************************** गोलू की शादी हुई... मोलू : आपकी शादी हुई? गोलू : मेरी शादी एक औरत से हुई है! मोलू : बेवकूफ कभी किसी मर्द से भी शादी होती है? गोलू : हां मेरी बहन की हुई है!
ऑफिस में तो बड़ा शेर बनता है... पप्पू : ओये तू ऑफिस में तो बड़ा शेर बना फिरता है घर में तुझे क्या हो जाता है? गोलू : यार होता तो घर में भी शेर ही हूं। बस घर में मुझ पर दुर्गा जी सवार हो जाती हैं। ********************************************
जहाज के साथ पप्पू भी डूब रहा था... पप्पू का जहाज डूब रहा था... पर पप्पू हंस रहा था... दूसरा यात्री : ओए हंस क्यों रहा है? पप्पू : शुक्र है मैंने रिटर्न टिकट नहीं खरीदा ********************************************
Khushhali me ik badhali, mein bhi hun aur tu bhi hai. har nigah par ik sawaali, mein bhi hun aur tu bhi hai. duniya kitna arth lagaye, ham dono ko malum hai. bhare-bhare par khali-khali, mein bhi hun aur tu bhi hai.
Is udan pr ab sarminda me bhi hu or tu bhi hai, aasmaan se gira parinda me bhi hu or tu bhi hai, chhoot gyi raste me jeene mrne ki saari kasme, apne apne haal me jinda me bhi hu or tu bhi hai,
Koi khamosh hai itna bahane bhul aaya hu kisi ki ek tarannum me tarane bhul aaya hu meri ab raah mat takana kabhi ai aasma walo me ek chidia ki aankho me udaane bhul aaya hu.
wo jiska teer chupke se jigar ke paar hota hai wo koi gair kya apna hi ristedaar hota hai kisi se apne dil ki baat tu kehna na bhule se yaha khat bhi zara si der me akhbar hota hai.
mile har jakhm ko muskan ko sina nahi aaya amarta chahte the par Zehar pina nahi aaya tumhari aur meri dasta me fark itna hai mujhe marna nahi aaya tumhe jeena nahi aaya
jab aata he jeewan me khayalato ka hangama haasi baato ya jazbato mulakato ka hangama jawani ke kayamat daur me ye sochte hai sab ye hangame ki raate hai ya he raato ka hangama
Manish is offline
laxman is offline
RichardSop is offline
Mosim is offline
Nardibhai G.Chauhan is offline
Aryan is offline
Gulshan is offline
Andyllcirm is offline
Bikram is offline
Coreytib is offline
Chandra is offline
Katgymn is offline
Matdecy is offline
Mohd is offline
Chanchal is offline
Please Login or Sign Up to write your book.