9.गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता लहरो को पानी से मिलाया नहीं जाता होने वाले खुद ही अपने हो जाते है किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता
8.खुश नसीब होते है बादल जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते है और एक बदनसीब हम है जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते है
7.प्यार क्या होता है हम नहीं जानते ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते गम इतने मिले की एहसास नहीं होता कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नहीं होता
6.ना दिल में बसाकर भुलाया करते है ना हँसाकर रुलाया करते है कभी महसूस करके देख लेना हम जैसे तो दिल से रिश्ता निभाया करते है
5.हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना यार जिंदगी तो बीत जाएगी बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना
4.तमन्ना करते हो जिन खुशियों की दुआ है वो खुशियां आपके कदमो में हो खुदा आपको वो सब हक़ीक़त में दे जो कुछ आपके सपने में हो
3.ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए ना भूलेंगे हम उस हसीन पल को जो आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए
2.नाराज होना आपसे गलती कहलाएगी आप हुए नाराज तो ये साँसे थम जाएगी आप हँसते रहे युही जिंदगी भर आपकी हंसी से हमारी जिंदगी संवर जाएगी
1.सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया खुद को तन्हाई के समुन्दर में डूबो दिया जो थी मेरे कभी मुस्कुराने की वजह आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भीगो दिया
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता , नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो… मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो… लाल हरे रंग में ना बाटो हमको… मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की मान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है
कर जस्बे को बुलंद जवान तेरे पीछे खड़ी आवाम हर पत्ते को मार गिरायेंगे जो हमसे देश बटवायेंगे
तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा हैं
geeta is offline
Francnut is offline
SailipNuh is offline
Raja is offline
sasank shekhar is offline
AlbertMus is offline
boilaLob is offline
neha is offline
Ramakant is offline
guddu is offline
Robertkap is offline
Ghekap is offline
Gezduabs is offline
R is offline
Prem kumar is offline
Please Login or Sign Up to write your book.