Learn from yesterday, live for today, hope for tomorrow. The important thing is not to stop questioning.
तुम्हें हम भी सताने पर उतर आये तो क्या होगा तुम्हारा दिल दुखाने पर उतर आये तो क्या होगा हमें बदनाम करते फिर रहे हो अपनी महफ़िल में अगर हम सच बताने पर उतर आये तो क्या होगा
तोड़ेंगे गुरुर इश्क का और इस कदर सुधर जायेंगे ! खड़ी रहेगी मोहबब्त रास्ते पर और हम सामने से गुजर जायेंगे !!
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की, मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की !! तुम सपने देखते हो सपनों को हकीकत बताने की मुझे आदत है सपनो को हकीकत बनाने की !!
किस मोड़ पर खड़ा है वक्त लाश की तरह पड़ा है वक्त बुझ गई मशाल रौशनी की और अंधेरे में अड़ा है वक्त कस रहा है शिकंजा शैतान का देखो कैसे डर रहा है वक्त हो रहे है हमले ,वक्त के सामने कैसे कह दूँ कि बड़ा है वक्त.....
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी, लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है।
अगर नाज हैं तो जरूर टूटेगा, आज नहीं तो कल जरूर टूटेगा ! हुस्न का गुरुर हैं ये कुछ लम्हों का, गुरुर किसका रहा है गुरुर टूटेगा !! ये मसवरा हैं कि पत्थर बना के रख दिल को, ये आइना ही रहा तो जरूर टूटेगा !!!
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को ! उनके मुक्कदर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !!
कहने को बादल बरस रहे, सदियों से प्यासे तरस रहे ! ऐसे बेदर्द ज़माने में, क्या मधुर रहे, क्या सरस रहे !!
arun is online
gulab is online
rehan is online
Shivansh is online
Mahipal is online
Sonu is offline
Musab is offline
Laden is offline
bharat is offline
Dileep is offline
Munna is offline
Rahul is offline
geeta is offline
kamal is offline
vishav is offline
Please Login or Sign Up to write your book.